
कोहरे के चलते ट्रक और बस तथा टवेरा जीप में भिडंत, एक दर्जन लगभग लोग घायल
CNFC News Sadulpur/Siwani
NH-52 पर स्थित गांव गोठ्या -इंदासर के निकट कोहरे के चलते ट्रक और बस एवं एक अन्य वाहन की भिडंत में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सादुलपुर एवं सिवानी हरियाणा से एंबूलेंस लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तथा घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर हिसार भर्ती करवाया। जबकि आधा दर्जन लोेगों को स्थानीय निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाधिकारी विश्णुदत्त बिष्नोई ने बताया कि दुर्घटना में घायलों में किसी की मृत्यु का समाचार नहीं मिला है। मामला दर्ज होने के बाद वास्तविक स्थिति का खुलासा होगा।
घटना में दो वाहन चालकों की मौत होने की भी चर्चा है। लेकिन पुलिस प्रषासन की ओर से पुश्टि नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार षुक्रवार को सुबह आठ बजे लगभग गांव इंदासर के नजदीक एक ट्रक और बस की भिडंत हो गई तथा इसी दौरान हिसार से सादुलपुर की ओर आ रही एक टवेरा जीप को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण जीप में सवार लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक गंभीर घायलों को एंबूलेंस की मदद से हिसार ले जाया जा चुका था। जबकि मौके पर मिले घायलो को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। बस में सवार करनाल निवासी गुरमीतसिंह एवं मिथुन तथा संदीप को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को हिसार रैफर कर दिया। इसके अलावा टवेरा जीप में घायल मुरेड़ मकराना नागौर निवासी नंदकबीर, इचरज कंवर, दानाराम को रोहिला नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। चिकित्सक डा.हरीराम रोहिल्ला ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है तथा हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।